businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग खोलेगी वियतनाम में आरएंडडी केंद्र

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung will set up randd center in vietnam 23859सियोल। दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को वियतनाम की सरकार ने देश की राजधानी हनोई में 30 करो़ड डॉलर का अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र खोलने की अनुमति दे दी। यह जानकारी शुक्रवार को एक मीडिया रपट से मिली। कंपनी ने कहा कि तीन हेक्टेयर क्षेत्र में फैला 21 मंजिला परिसर 2019 में काम करना शुरू करेगा और इसमें करीब 6,000 कर्मचारी काम कर सकेंगे। केंद्र में उच्चा प्रौद्योगिकी वाले इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार उत्पादों का विकास किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 50 साल तक इसके लिए कंपनी को किराया नहीं देना होगा। कंपनी ने उत्तरी वियतनाम और साइगॉन में दो उत्पादन केंद्रों पर पहले ही करीब 15 अरब डॉलर का निवेश किया है। सैमसंग के उत्पादों के कारण वियतनाम की निर्यात आय में अब स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण का सर्वाधिक योगदान होने लगा है, जो पहले वस्त्र और जूते-चप्पलों का था। गत वर्ष साम्यवादी देश वियतनाम से 30 अरब डॉलर का स्मार्टफोन निर्यात हुआ था, जो कुल निर्यात आय का 18.6 फीसदी है। (IANS)