सियोल । दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' को 6 सितंबर को लांच करने की तैयारियों में जुटी है। वहीं, एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि कंपनी एक सस्ते गैलेक्सी डिवाइस पर भी काम कर रही है, जिसकी कीमत 1,000 डॉलर होगी। फिलहाल जो गैलेक्सी फोल्ड लांच किया जा रहा है उसकी कीमत 2,000 डॉलर होगी। इतने महंगे फोन को बहुत कम लोग खरीदना चाहेंगे, इसलिए कंपनी आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंचने के लिए कम कीमत वाले गैलेक्सी फोल्ड पर भी काम कर रही है।[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]
[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]
[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]