businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग जल्द ही रोलेबल क्यूडी-ओएलईडी टीवी कर सकता है लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung likely to soon launch rollable qd oled tv 511878सोल । दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग अपने स्वयं के रोल करने योग्य क्यूडी-ओएलईडी टीवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है क्योंकि सैमसंग डिस्प्ले ने अपने क्वांटम डॉट (क्यूडी) -ओएलईडी पैनल के पतले वर्जन का विकास शुरू कर दिया है।

द इलेक की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मकसद ग्लास सबस्ट्रेट्स के इस्तेमाल को मौजूदा दो से घटाकर एक करना है।

सूत्रों ने कहा कि अगर दक्षिण कोरियाई डिस्प्ले पैनल सफल होता है, तो क्यूडी-ओएलईडी का नया वर्जन भी रोल करने योग्य होगा।

पिछले साल के अंत में उत्पादन शुरू करने वाला सैमसंग डिस्प्ले का क्यूडी-ओएलईडी पैनल के पहले कमर्शियल वर्जन में थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर (टीएफटी) के लिए एक ग्लास सब्सट्रेट और दूसरा क्यूडी कलर रूपांतरण लेयर के लिए है।

सैमसंग डिस्प्ले की नई परियोजना का लक्ष्य शीर्ष पर क्यूडी रंग रूपांतरण परत ग्लास सब्सट्रेट को हटाना है।

क्यूडी रंग रूपांतरण इनकैप्सुलेशन प्रक्रिया को इसके ऊपर करने से पहले कंपनी नीले ओएलईडी एनकैप्सुलेशन के शीर्ष पर इंकजेट प्रिंटिंग लागू करने का लक्ष्य बना रही है।

सैमसंग डिस्प्ले सफल होने पर कंटेंट पर लागत बचाने और क्यूडी-ओएलईडी पैनल के लिए उत्पादन प्रक्रिया को सरल बनाने में सक्षम होगा।

सूत्रों ने कहा कि क्यूडी-ओएलईडी पैनल के लिए इसकी उत्पादन प्रक्रिया को वर्तमान में सफेद-ओएलईडी पैनल के लिए प्रतिद्वंद्वी एलजी डिस्प्ले की तुलना में अधिक जटिल माना जाता है।

--आईएएनएस

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]