businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

64 एमपी कैमरे के साथ सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी ए53 5जी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung launches galaxy a53 5g with 64mp camera in india 509139नई दिल्ली। सैमसंग ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए53 5जी लॉन्च किया। स्मार्टफोन 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है और यह 8 जीबी तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 1280 एसओसी द्वारा संचालित है। सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी के 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 35,999 रुपये में उपलब्ध है।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और उत्पाद विपणन प्रमुख आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, "गैलेक्सी ए53 5जी हमारे उपभोक्ताओं के लिए उन्नत, अभिनव मोबाइल अनुभव का आनंद लेना आसान बनाता है। 64 एमपी ओआईएस कैमरा, 120 हट्र्ज सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले और 5 एनएम एक्सीनोस 1280 प्रोसेसर के साथ, गैलेक्सी ए53 5जी को संभावनाओं की खोज करते हुए यूजर्स की उत्पादकता में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है। बिना किसी सीमा के अपने जुनून को आगे बढ़ाएं।"

स्मार्टफोन में 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस सुपर एमोएलईडी इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 1280 एसओसी द्वारा संचालित है, साथ ही 8 जीबी तक रैम है।

इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 एमपी का प्राइमरी सेंसर, 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5 एमपी का डेप्थ सेंसर और 5 एमपी का मैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, डिवाइस 32 एमपी सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ आता है।

गैलेक्सी ए53 5जी में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

--आईएएनएस

[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]