सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2021 | 

नई दिल्ली। अपने 5जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करने के प्रयास में
सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को अपने नए गैलेक्सी ए22 5जी स्मार्टफोन को
लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह ए-सीरीज में 5जी कनेक्टिविटी के साथ
पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं - 6जीबी प्लस 128
जीबी और 8जीबी प्लस 128जीबी, जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 है। यह
सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध
है।
सैमसंग इंडिया में मोबाइल मार्केटिंग विभाग में प्रमुख और
वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने अपने एक बयान में कहा, गैलेक्सी ए22 5जी को
उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और
यह 90हट्र्ज डिस्प्ले, शानदार कैमरा और एक गजब के प्रोसेसर जैसे कई फीचर्स
से लैस हैं।
उन्होंने आगे कहा, यह उन उपभोक्ताओं के लिए एक उचित
विकल्प है, जो दो साल के ओएस अपग्रेड्स के वादों और 11 बैंड्स सपोर्ट के
साथ अपने डिवाइस को आने वाले समय के लिए तैयार रखना चाहते हैं।
स्मार्टफोन
में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है, जिसका
रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है। यह स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन
है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48एमपी का मुख्य कैमरा, 5एमपी का
अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी का मैक्रो लेंस है। हाई-क्लैरिटी सेल्फी के लिए
इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर
द्वारा संचालित गैलेक्सी ए22 5जी में 5000एमएएच की एक बड़ी बैटरी दी गई
है, साथ में इन-बॉक्स 15वार्ट का यूएसबी-सी फास्ट चार्जर भी है। यह
एंड्रॉयड 11 और वन यूआई कोर 3.1 द्वारा समर्थित है। (आईएएनएस)
[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]
[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]
[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]