businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के लॉन्च में कर रहा देरी : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung delaying galaxy tab s9 series launch report 527423सोल । हाल ही में वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के लॉन्च में देरी कर रहा है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस साल की शुरुआत में, सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एस7 परिवार के डेढ़ साल बाद गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज लॉन्च की।

रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के आगामी प्रीमियम टैबलेट को शुरू में दिसंबर में जारी करने की योजना थी। लेकिन अब, ऐसा लगता है कि उन्हें अगले साल पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फैसला हालिया वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए लिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी लगभग समाप्त हो गई है, दुनिया भर में आईटी प्रोडक्टस की मांग गिरनी शुरू हो गई है।

सैमसंग ने 2022 में 33.6 मिलियन यूनिट टैबलेट का उत्पादन करने की योजना बनाई थी। लेकिन खराब मांग के कारण, कंपनी अपनी योजना को पूरा करने में सक्षम नहीं हो सकती है।

डीएससीसी (डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स) ने भविष्यवाणी की है कि इस साल समग्र टैबलेट बाजार में 8 प्रतिशत की कमी आएगी। हालांकि, प्रीमियम टैबलेट कैटेगरी (ओएलईडी और मिनी एलईडी) के 22 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

इसलिए, सैमसंग के बारे में कहा जाता है कि वह अपने नेक्स्ट-जेन फ्लैगशिप टैबलेट के लिए एक नई योजना लेकर आया है। गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज में गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज की तरह ही कथित तौर पर तीन मॉडल होंगे।

--आईएएनएस

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]