ह्युंडई,मारूति सुजुकी की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2015 | 

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने गुरूवार को कहा कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 9.8 फीसदी बढी। आलोच्य महीने में कंपनी ने 56,535 वाहन बेचे जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 51,471 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में बिक्री 21.3 फीसदी बढकर 42,505 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 35,041 थी।
निर्यात इस दौरान हालांकि 14.6 फीसदी गिरावट के साथ 14,030 वाहनों का हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 16,430 थी। कंपनी के वरिष्ठ बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, बिक्री 21.3 फीसदी बढकर 42,505 वाहनों की हुई और यह किसी भी एक महीने की अब तक सर्वाधिक बिक्री है। आधुनिक महंगी श्रेणी के ब्रांड क्रेटा, इलाइट आई20, आई20 एक्टिव और ग्रैंड की अधिक बिक्री बढ़ने से गत 17 साल में किसी भी एक महीने में घरेलू बाजार में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की गई।
मारूति सुजुकी की बिक्री 3.7 फीसदी बढी...
देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने गुरूवार को कहा कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 3.7 फीसदी बढी। आलोच्य महीने में कंपनी ने 1,13,759 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,09,742 कारें बेची थी। घरेलू बाजार में बिक्री 6.8 फीसदी बढ़कर 1,06,083 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 99,290 थी। निर्यात इस दौरान हालांकि 26.6 फीसदी गिरावट के साथ 7,676 कारों का हुआ।
एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 10,452 थी। आलोच्य महीने में अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज मॉडलों वाली यात्री कार खंड में बिक्री 7.9 फीसदी बढकर 87,916 कारों की हुई, जो एक साल पहले 81,447 थी। जिप्सी, एर्टिगा और एस-क्रॉस मॉडलों वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 5.9 फीसदी बढकर 6,331 वाहनों की हुई जो एक साल पहले समान अवधि में 5,980 थी। ओम्नी और इको मॉडल वाले वैन खंड में बिक्री 0.2 फीसदी घटकर 11,836 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,863 थी।
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री मामूली बढी...
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरूवार को कहा कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर मामूली 0.44 फीसदी बढी। आलोच्य महीने में कंपनी ने 6,06,744 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 6,04,052 वाहन बेचे थे। छह लाख का आंक़डा कंपनी ने इससे पहले तीन बार पार किया है - सितंबर 2014 (6,04,052), मई 2014 (6,02,481) और अक्टूबर 2013 (6,25,420)। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा,हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 52 फीसदी और 125 सीसी सेगमेंट में करीब 50 फीसदी कर ली है। हीरो के लिए यह गतिविधियों से भरा महीना रहा। कोलंबिया के विला रिका में हीरो मोटोकॉर्प के पहले वैश्विक विनिर्माण संयंत्र का संचालन सितंबर के शुरू में चालू हुआ।
(आईएएनएस)