डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की कमजोरी से खुला रुपया
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2019 | 

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 15 पैसे की कमजोरी के साथ
69.09 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। देसी मुद्रा पिछले सत्र में 68.94 रुपये
प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट और
दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के कारण घरेलू
मुद्रा पर दबाव आया है। यूरो और पौंड समेत कई मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में
मजबूती आने से दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का
मूल्यांकन करने वाला डॉलर इंडेक्स चार सत्रों से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।
डॉलर
इंडेक्स पिछले सत्र से 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 97.46 पर बना हुआ था।
वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में शुरुआती कारोबार के दौरान थोड़ी रिकवरी
आई मगर यह 69 रुपये प्रति डॉलर से ऊपर ही बना हुआ था। रुपया डॉलर के
मुकाबले 69.04 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था।
एंजेल ब्रोकिंग के
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि
डॉलर यूरो और पौंड समेत कुछ मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ है और विदेशी
निवेशकों द्वारा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली होने से देसी मुद्रा
कमजोर हुई है।
(आईएएनएस)
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ अदिति बोलीं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि 30 मिनट...]
[@ ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’]