businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूपया 30 महीने के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rupee falls to 30 months low levelमुंबई। देश की मुद्रा रूपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 30 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। रूपया डॉलर के मुकाबले 68.60-61 पर बंद हुआ। इससे पहले इस स्तर पर रूपया अगस्त 2013 में देखा गया था। पिछले कारोबारी गुरूवार को सत्र में रूपया डॉलर के मुकाबे 68.47 पर बंद हुआ था। देश का मुद्रा विनिमय बाजार शुक्रवार को बंद था।

वैश्विक मुद्रा बाजारों में रूपये ने शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 68.89 का रिकार्ड निचला स्तर छू लिया था। बाद में हालांकि यह 68.72 पर बंद हुआ था। कोटक सिक्युरिटीज के करेंसी डेरिवेटिव्स खंड के सहायक उपाध्यक्ष अनिंद्य बनर्जी ने कहा,रूपये ने हाजिर बाजार में 30 महीने के निचले स्तर 68.72 को छू लिया, जो 68.85 के रिकार्ड निचले स्तर से अधिक दूर नहीं है।

यह हालांकि 68.60 पर बंद हुआ। बनर्जी ने कहा कि संभव है भारतीय रिजर्व बैंक ने रूपये को और गिरने से बचा लिया हो। रूपये में गिरावट इस बात का परिचायक है कि विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर और बांड बाजार में भारी बिकवाली की है। शेयर बाजारों के आंकडे के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 656.93 करोड रूपये की बिकवाली की।

(आईएएनएस)