नमक की अफवाह फैलाने वाले नोटबंदी से परेशान:मोदी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2016 | 

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश के कुछ हिस्सों
में नमक की कीमत में बढोतरी की अफवाह, उन लोगों द्वारा फैलाई गई है, जो
विमुद्रीकरण के फैसले से आहत हैं।
गोवा में डिजिटल तरीके से दो बडी परियोजनाओं की नींव रखने के दौरान मोदी ने
कहा कि 500 और 1,000 रूपये की नोटबंदी से स्वार्थी ताकतों को झटका लगा है।
वही लोगों में दहशत पैदा करने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं।
यही वजह है कि वे अफवाह फैला रहे हैं.. कुछ कह रहे हैं कि नमक महंगा होने
जा रहा है। वे ऎसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वे दिवालिया होने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने लोगों से ऎसी अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील की। मोदी
ने कहा कि उनकी कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने पिछले 70 से
अधिक वर्षो में अवैध रूप से धन जमा किए। ईमानदार लोगों को चिंता करने की
कोई जरूरत नहीं है।
(आईएएनएस)