businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RIL के वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ril o2c business logs 75 percent rise in q1 revenues on high crude prices 485783मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए सालाना आधार पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 66.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,806 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि कंपनी के मालिकों का शुद्ध लाभ 12,273 करोड़ रुपये है।

ऑयल-टू-टेलीकॉम दिग्गज ने तिमाही के लिए समेकित बिक्री और सेवाओं के साल-दर-साल मूल्य में 158,862 करोड़ रुपये की 57.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

इसके अलावा, तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) 27,550 करोड़ रुपये (3.7 अरब डॉलर) था, जो 27.6 प्रतिशत अधिक था।

तिमाही के लिए असाधारण वस्तुओं से पहले नकद लाभ 21,828 करोड़ रुपये रहा, जो 56.7 प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया है।
 (आईएएनएस)

[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]