रेनो ने वापस मंगाई 50हजार कि्वड-800 कारें
Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2016 | 

नई दिल्ली। फ्रेंच कार कंपनी रेनो ने लगभग 50000 कि्वड कारें वापस मंगाई
हंै जिनमें ईंधन प्रणाली में सुधार किया जाना है और एक होज क्लिप लगाया
जाना है। कि्वड इस कंपनी की भारत के बाजार में एंट्री लेवल की छोटी कार है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेनो इंडिया 18 मई 2016 से अक्टूबर 2015 के
बीच उत्पादित 0.8एडिशन (800 सीसी) की कि्वड कारों की जांच कर रही है।
बयान के मुताबिक कंपनी ने कहा कि प्रभावित कारों की जांच मुफ्त में की
जाएगी। इन कारों में एक फ्यूल होज क्लिप लगाई जाएगी और पूरी ईंधन प्रणाली
की कार्यविधि पर ध्यान दिया जाएगा ताकि ईंधन आपूर्ति में किसी तरह की
समस्या का समाधान किया जा सके।