businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेनॉल्ट इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 760 किगर्स भेजे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 renault india ships out 760 kigers to south africa 486794चेन्नई। रेनो इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने यहां के पास बने किगर मॉडल का दक्षिण अफ्रीका को एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है। 760 वाहनों की पहली खेप चेन्नई पोर्ट से दक्षिण अफ्रीका भेजी गई है।

सब-4 मीटर किगर का विकास और उत्पादन भारत में घरेलू बाजार के लिए नेपाल और अब दक्षिण अफ्रीका को किया जा रहा है।

इस साल मई में, रेनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड ने मद्रास उच्च न्यायालय को एक मामले में बताया था कि उसे मई-अक्टूबर, 2021 के बीच निर्यात के लिए 10,982 रेनॉल्ट कारों को रोल आउट करेगा।

रेनॉल्ट इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा,रेनॉल्ट किगर के लॉन्च के साथ, रेनॉल्ट ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट में प्रवेश किया है। दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में इस महीने की शुरूआत में किगर निर्यात की शुरूआत 'मेक इन इंडिया' मिशन के लिए रेनॉल्ट की मजबूत प्रतिबद्धता को उजागर करती है। भारत की डिजाइन, इंजीनियरिंग और विश्व स्तरीय निर्माण क्षमताओं की क्षमता का प्रदर्शन है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रेनॉल्ट इंडिया किगर को इंडोनेशिया, अफ्रीका के अन्य हिस्सों और सार्क क्षेत्र में एक्सपोर्ट करेगी। (आईएएनएस)


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]