businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल के प्लान्स से रिलायंस जियो की नींद उड़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 relience affraid of airtel plans 65864नई दिल्ली। देश के टेलीकॉम मार्केट में शीर्ष पर काबिज एयरटेल ने नए प्लान्स लॉन्च कर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया है। अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने दावा किया था कि वे जल्द ही यूजर्स को सस्ते इंटरनेट पैक का तोहफा देंगे। एयरटेल के ये प्लान्स रिलायंस से कॉम्पिटिशन के चलते लाए गए हैं। एयरटेल ने माय प्लान इन्फिनिटी सीरीज के तहत दो नए पोस्टपेड प्लान्स की घोषणा की है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही अलग-अलग तरह के डेटा बेनिफिट की पेशकश की गई है।

कौन-कौन से हैं प्लान्स

एयरटेल 1,199 रुपए के नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल करने का आनंद उठा सकते हैं। इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस, एक जीबी थ्री जी और फोर जी डेटा और फ्री में विंक म्यूजिक एवं विंक मूवीज सर्विसेज मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं, 1,599 रुपए के प्लान में यूजर्स भी वॉयस कॉलिंग, एसएमएस, विंक म्यूजिक और विंक मूवीज सर्विसेज की समान सुविधा मिलती है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें पांच जीबी थ्री और फोर जी डेटा दिया जा रहा है।

प्लान्स में और क्या है खास

एयरटेल के ये प्लान्स मौजूदा मायप्लान इन्फिनिटी ऑफर्स के अतिरिक्त हैं। नए प्लान्स में डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से डेटा सुविधा भी दी जा रही है। एयरटेल ने अपने प्री-पेड कस्टमर्स के लिए पिछले महीने हैप्पी ऑर्स की घोषणा की थी। इस ऑफर के तहत कस्टमर को सुबह 3 बजे से 5 बजे तक ऐप कंटेंट डाउनलोड शेड्यूल करने पर 50 फीसदी डेटा वापस दिया जाता है।