नई दिल्ली। रिलायंस जियो जिस दर से बढ़ रही है, उस हिसाब से कंपनी अगले तीन सालों में दुनिया के 100 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी। संचार सेवा प्रदाता डब्ल्यूपीपी और मार्केट रिसर्च फर्म कंटार मिलवार्ड ब्राउन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 'ब्रांडजेड टॉप 100 मोस्ट वैल्युएबल ग्लोबल ब्रांड फॉर 2019' शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया कि यद्यपि रिलायंस जियो को 2016 में लांच किया गया था, भारतीय उपभोक्ताओं ने जियो को एयरटेल की तुलना में 'सार्थक रूप से अलग' के रूप में देखा, जबकि एयरटेल ने 1995 में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी।[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]