businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केवल रिलायंस जियो, बीएसएनएल ने जोड़े नए ग्राहक

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 reliance jio bsnl only telcos to add subscribers in october 360809नई दिल्ली। दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो नए ग्राहक जोडऩे में अक्टूबर में सबसे आगे रही और कंपनी ने करीब 1.05 करोड़ नए ग्राहक जोड़े। उसके बाद बीएसएनएल रही, जबकि बाकी दूरसंचार कंपनियों के ग्राहकों में कमी दर्ज की गई।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो के ग्राहकों की संख्या बढक़र 26.27 करोड़ हो गई, जबकि सितंबर में कंपनी के कुल 25.22 करोड़ ग्राहक थे।

ट्राई ने बयान में कहा कि जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई तीनों को मिलाकर वायरलेस ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 117 करोड़ रही। जबकि सितंबर में कुल 116.92 करोड़ वायरलेस ग्राहक थे।

बयान में कहा गया, ‘‘शहरी क्षेत्रों में वायरसेल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 64.82 करोड़ हो गई, जबकि सितंबर में यह 64.77 करोड़ थी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में बढक़र 52.17 हो गई, जबकि सितंबर में यह 52.15 करोड़ थी।’’

सरकारी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) जियो के बाद दूसरी कंपनी रही जिसके ग्राहकों में बढ़ोतरी हुई और कंपनी ने अक्टूबर में कुल 3.64 लाख नए ग्राहक जोड़े और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढक़र 11.34 करोड़ हो गई।

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में समीक्षाधीन महीने में 73.61 लाख की कमी आई और कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या घटकर 42.76 करोड़ हो गई है।

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 18.64 लाख की गिरावट आई है और इनकी संख्या घटकर 34.16 करोड़ हो गई है।

(आईएएनएस)

[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]


[@ सूखे व फटे होंठ के लिए घरेलू उपचार]


[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]