businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अदाणी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन में किया निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance industries invests in mahan energen a subsidiary of adani power 628061नई दिल्ली । अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) की स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड (एमईएल) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बड़ा निवेश किया है। समझौते के तहत एमईएल में आरआईएल ने 10 रुपये मूल्य वाले 5 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं।

आरआईएल ने एक फाइलिंग में कहा कि कंपनी का प्रस्तावित निवेश विद्युत नियम, 2005 के प्रावधानों के अनुरूप है। इसके अनुसार, एक कैप्टिव यूजर के रूप में आरआईएल को 26 फीसदी हिस्सेदारी लेनी है। 600 मेगावाट कैपेसिटी के एमईएल के एक यूनिट में आरआईएल 500 मेगावाट का कैप्टिव यूजर होगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि आरआईएल और एमईएल ने इस उद्देश्य के लिए 20 साल का बिजली खरीद समझौता किया है।

बिजली उत्पादन और आपूर्ति में लगी कंपनी एमईएल की स्थापना 19 अक्टूबर 2005 को की गई थी। ऑडिटेड स्टैंडअलोन वित्तीय विवरण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23, 2021-22 और 2020-21 के लिए एमईएल का टर्नओवर क्रमशः 2,730.68 करोड़ रुपये, 1,393.59 करोड़ रुपये और 692.03 करोड़ रुपये था।

आरआईएल ने कहा, "निवेश एक संबंधित पार्टी लेनदेन नहीं है और कंपनी के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनी की निवेश में कोई दिलचस्पी नहीं है।"

आरआईएल ने कहा, "निवेश एमईएल द्वारा आवश्यक मंजूरी सहित पहले से चली आ रही शर्तों के अधीन है और शर्तों के पूरा होने और एमईएल द्वारा ऐसी मंजूरी की प्राप्ति के 2 सप्ताह के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।"

--आईएएनएस

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]