businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस डिफेंस, राफेल बनाएगी संयुक्त उपक्रम कंपनी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance defence to form venture with israel rafael 24932मुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने मंगलवार को कहा कि वह इजरायल की कंपनी राफेल के साथ मिलकर 1,300 करोड़ रुपये की बीज पूंजी के साथ देश में एक संयुक्त उपक्रम कंपनी स्थापित करेगी। यह कंपनी हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल, हवाई रक्षा प्रणाली और बड़े एयरोस्टेट के क्षेत्र में कारोबार करेगी।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स के साथ रणनीतिक साझेदारी से रिलायंस डिफेंस देश में हवा-से-हवा और हवाई रक्षा प्रणाली के विनिर्माण जैसे जटिल क्षेत्र में प्रवेश करेगी।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘यह संयुक्त उपक्रम भारत को उच्च सटीकता वाले और अत्याधुनिक हथियार प्रणाली के स्वदेशी उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे ले जाएगा।’’ देश के मौजूदा नियमों के तहत संयुक्त उपक्रम कंपनी में रिलायंस और राफेल की क्रमश: 51 फीसदी और 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

उपक्रम मध्य प्रदेश के इंदौर में धीरूभाई अंबानी लैंड सिस्टम पार्क में स्थित होगा। इसमें 3,000 से अधिक विशेषज्ञों को नौकरी मिल सकेगी।

राफेल विभिन्न क्षमताओं वाले प्रक्षेपास्त्रों का निर्माण करती है।(IANS)