रिलायंस जिओ की सेवा शीघ्र शुरू हो जाएगी : अंबानी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2016 | 

मुंबई। शेयरधारकों को आश्वस्त करते हुए रिलायंस जियो के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने बिना किसी निश्चित तारीख का नाम लिए कहा कि बुनियादी अवसंरचना की स्थापना में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और ‘आनेवाले महीनों में’ इसकी सेवाएं वाणिज्यिक रूप से शुरू कर दी जाएगी।
अंबानी ने कंपनी की सालाना रिपोर्ट 2015-16 में कहा, ‘‘इस साल रिलायंस ने अपना नेटवर्क अवसरंचना, व्यापार सेवाओं और प्लेटफार्म को तैयार कर लिया है। फिलहाल 15 लाख उपभोक्ता हमारी सेवाओं का परीक्षण कर रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर इन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।’’
शेयरधारकों को यह जानकारी भी दी गई कि जियो अब सभी 20 राज्यों में उपस्थित है और 18,000 शहरी और ग्रामीण कस्बों तथा 1,50,000 गांवों में इसकी प्रत्यक्ष उपस्थिति है।
अध्यक्ष ने कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान विभिन्न व्यावासयिक ऑपरेशनों में 1,12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि यह किसी भी कॉरपोरेट कंपनी द्वारा भारत में किया गया सबसे बड़ा निवेश है।
उन्होंने कहा कि एक अर्थव्यवस्था के उदास माहौल के बावजूद रिकार्ड 4.2 रुपये का मुनाफा प्रशंसनीय है।
कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों की यह सालाना आमसभा का आयोजन एक सितम्बर को बिरला मातोश्री सभागरा ऑडिटोरियम, मुंबई में किया जाएगा।
(आईएएनएस)