नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी), लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और किसान विकास पत्र (केवीपी) सहित छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की की कटौती की है। भविष्य निधि (पीएफ) की दर कम नहीं की गई है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पीपीएफ व एनएससी पर अब 7.8 फीसदी की ब्याज दर होगी, जबकि केवीपी की ब्याज दर 7.5 फीसदी से कम की गई है।[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ सलमान से पूछा गया-आपके अपने बच्चे कब होंगे? जानिए,क्या था जवाब]