भारत में लाॅन्चिंग के पहले ही दिन रेडमी 12 सीरीज की बिक्री तीन लाख के पार
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2023 |
बेंगलुरु। शाओमी के नवीनतम फोन रेडमी 12 सीरीज की बिक्री लॉन्चिंग के बाद पहले ही दिन तीन लाख को पार कर गई।
कंपनी ने रेडमी 12 5जी और रेडमी 12 का अनावरण इस सप्ताह की शुरुआत में किया गया था। इसे विशेषज्ञों और प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
रेडमी 12 सीरीज़ में फ्लैगशिप ग्रेड क्रिस्टल ग्लास बैक डिज़ाइन है। रेडमी 12 5जी में चौथी पीढ़ी के दो स्नैपड्रैगन 5जी प्रोसेसर हैं। इसमें 4एनएम आर्किटेक्चर है जो तेज कनेक्टिविटी के लिए 5जी क्षमताओं को अनलॉक करता है।
रेडमी 12 4जी एमआईडॉटकॉम, फ्लिपकार्टडॉटकॉम, एमआई होम और एमआई स्टूडियो के साथ अधिकृत खुदरा भागीदारों के पास उपलब्ध है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत 8,999 रुपये है। 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,499 रुपये है।
रेडमी 12 5जी एमआईडॉटकॉम, अमेजनडॉटकॉम, एमआई होम और एमआई स्टूडियो के साथ अधिकृत खुदरा भागीदारों के पास उपलब्ध है। इसके 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 10,999 रुपये, 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। शामिल हैं।
कंपनी आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर भी दे रही है। (आईएएनएस)
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]
[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]