रियलमी एक्स2 प्रो में होंगे ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2019 | 

बीजिंग। चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली रियलमी जल्द ही अपने 'रियलमी एक्स 2 प्रो' के साथ डॉल्बी एटमोस वाले ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर लेकर आएगी। कंपनी ने अपने यूरोपियन अकाउंट से एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। डिवाइस इसके साथ ही सर्टिफाइड एचआई-रेस साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा।
चीन में स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकाता है, भारत में यह बाद में आएगा।
यह पहला ऐसा डिवाइस होगा, जो 50 वॉट वूसी फास्ट चार्जिग के साथ 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ आएगा।
डिवाइस बैक में 64 एमपी क्वाड कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा। क्वाड कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस है, जिसमें 20 गुणा हाइब्रिड जूम सपोर्ट करेगा।
(आईएएनएस)
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...]