businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी बाजारों में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ रियलमी जीटी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 realme gt launched with snapdragon 888 chipset in overseas markets 481603नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने मंगलवार को अपना फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन रियलमी जीटी पेश किया, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन अब पोलैंड, स्पेन, रूस और थाईलैंड सहित चुनिंदा देशों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह अन्य बाजारों में आएगा।

नया रियलमी जीटी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ तीन रंगों - डैशिंग सिल्वर, डैशिंग ब्लू और रेसिंग येलो में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 599 यूरो है और यह रियलमी के आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ अन्य अधिकृत वितरण चैनलों पर भी उपलब्ध होगा।

रियलमी के सीईओ स्काई ली ने एक बयान में कहा, हम दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए अपने फ्लैगशिप किलर फोन को लेकर रोमांचित हैं। रियलमी जीटी हमारी 'डुअल-प्लेटफॉर्म डुअल-फ्लैगशिप स्ट्रैटेजी' में पहली छलांग है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरूआत में की गई थी, और जिसका उद्देश्य मिड-टू-हाई-एंड फोन सेगमेंट में जगह बनाना है।

8जीबी-128जीबी वैरिएंट केवल 369 यूरो में केवल एलीएक्सप्रेस पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

रियलमी जीटी का डिजाइन ग्रैंड टूर्स (जीटी) स्पोर्ट्स कारों की मूल अवधारणा पर आधारित है, जो असाधारण प्रदर्शन और लक्जरी सुविधाओं के साथ उच्च गति, लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिए बनाई गई थी।

रियलमी जीटी में 6.43 इंच का 120 हट्र्ज़ का सैमसंग सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो सबसे हार्डकोर गेमर्स द्वारा भी आवश्यक उच्च प्रतिक्रिया प्रदान करने में सक्षम है।

इसमें सोनी 64एमपी का ट्रिपल कैमरा है, जो बिल्कुल नए नाइट पोट्र्रेट मोड और पेशेवर-श्रेणी की तस्वीरें देने के लिए एआई क्षमताओं से लैस है। (आईएएनएस)

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]