businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव,यहां पढ़े

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 read wholesale market prices of food commodities here 620633जयपुर। स्थानीय मंडियों में खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

अनाज-दालें

गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी नैट 2550, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 5450, ग्वार गम जयपुर डिलीवरी 10600, ग्वार जयपुर डिलीवरी 5270 से 5325, जौ चौमू वेयरहाउस 2150, बाजरा लूज 2100 से 2200, मक्का 2200 से 2250, मूंग मोगर 11000, उड़द मोगर 11000 से 12000, अरहर दाल 13500 से 17000, चना मिल डिलीवरी 5800 रुपए प्रति क्विंटल।

ब्रांडेड देशी घी- गौरस 9075, नंद कृष्णा 6600, कृष्णा 6675, बिलौना 6650, डेयरी फ्रैश 6575, महान 7350, श्रीसरस 6600, गोकुल 6500, देशरतन 6450 रुपए प्रति 15 किलो।

स्किम्ड् मिल्क पाउडर- बंगाल टाइगर 310, अमूल 320 रुपए प्रति किलो।

वनस्पति घी- अशोका 1350 रुपए जीएसटी पेड।

सरसों तेल (कच्ची घाणी, एगमार्क ग्रेड-1)- ट्रेन ब्रांड 1790, अशोका 1785, पावर 1750, ज्योति किरण 1780, कबीरा 1825, नेताजी 1820, सरसा गोल्ड 1760, कबीरा ब्रांड कोल्ड प्रैस्ड् सरसों तेल 1850 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।

सोयाबीन रिफाइंड – नेताजी 1650, दीपज्योति 1590, चंबल 1660 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।

मूंगफली रिफाइंड - नेताजी 2820, कबीरा 2850 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।

मूंगफली फिल्टर तेल- ट्रेन ब्रांड 2590, नेताजी 2680, स्वदेशी 2660, अग्रसेन 2625, कबीरा 2700 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।

तिल्ली तेल- कबीरा 4300 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।

एगमार्क चक्की आटा (प्रति 50 किलो) - नमस्कार 1670, सारथी 1540 रुपए। गणगौर 1440 रुपए प्रति 45 किलो।

एगमार्क बेसन- सारथी 4000 रुपए प्रति 50 किलो। गणगौर 2355, अरावली 2300 रुपए प्रति 30 किलो।

किराना मेवा- सौंफ डायमंड 180, अनमोल मोती चाय 300 रुपए प्रति किलो। सैंधा नमक- विपिन गोल्ड 45, बंधन 50 रुपए प्रति किलो। काजू मिस्टर केश्यू (डब्ल्यू-240) 650, मधुबाला अजवायन 225, मधुबाला पोस्तदाना 1550, बाल राजभोग फूल मखाना 911, पोहा लाल गणेश 48, पोहा मधुबाला 50, पोहा अरावली 44, गीत उत्सव बादाम गिरी 565 से 975, गीत उत्सव लौंग 925 से 1040 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 4600 रुपए प्रति 25 किलो।

कैटलफीड- ग्वाला डायमंड 2700, महाराजा सुपर 2675, महाराजा मोहनभोग 2625, महाराजा राजभोग 2575, आशीर्वाद गोल्ड 2625, एस्सार मिल्क स्पेशल 2675 रुपए। भैंस ब्रांड बिनौला खल 3780, दाल बाटी खल 3480 रुपए प्रति क्विंटल।

लोहा इस्पात


सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 66550, 10 एमएम 65400, 12 एमएम 63000 रुपए। जैमिनी 8 एमएम 66000, 10 एमएम 65000, 12 एमएम 63000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 66700, 10 एमएम 65600, 12 एमएम 63100 रुपए। शर्मा 8 एमएम 65500, 10 एमएम 64500, 12 एमएम 62000 रुपए। शर्मा गर्डर 125 से 150 एमएम 63000 रुपए। बिरला टीएमटी सरिया 8 एमएम 370, 10 एमएम 564, 12 एमएम 796, 16 एमएम 1416, 20 एमएम 2213, 25 एमएम 3449 रुपए प्रति नग।

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]