businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई ने मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक पर लगे प्रतिबंधों को 3 महीने आगे बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi extends restrictions on millath co op bank by 3 months 477729मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्नाटक स्थित मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक पर लगे प्रतिबंधों को 8 अगस्त, 2021 तक तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशरें के अनुसार, सहकारी बैंक आरबीआई के पूर्व अनुमोदन के बिना किसी भी प्रकार के ऋण या इसे रिन्यू नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही यह कोई भी निवेश नहीं करेगा और न ही धनराशि उधार ले पाएगा और न ही नए जमा की स्वीकृति दे पाएगा। इसे किसी भी प्रकार के संवितरण की अनुमति भी नहीं है।

आरबीआई के निदेशरें के अनुसार, बैंक किसी भी समझौते या व्यवस्था में प्रवेश नहीं करेगा और न ही अपनी किसी भी संपत्ति की बिक्री या हस्तांतरण कर सकेगा।

इसके अलावा, केंद्रीय ने इस बैंक में प्रत्येक बचत या चालू खाते के साथ ही किसी भी अन्य जमा खाते से 1,000 रुपये की निकासी सीमा भी लगाई है।

प्रतिबंधों को पहली बार मई 2019 में लगाया गया था, मगर उसके बाद इन्हें बढ़ा दिया गया। इसे अंतिम बार 7 मई, 2021 तक बढ़ाया गया था।
 (आईएएनएस)

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]