businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनलाइन कार्ड भुगतान के प्रमाणीकरण मानदंड आसान

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi eases authentication norms for online card payments 135616मुंबई । ऑनलाइन कार्ड भुगतान को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को 2000 रुपये तक के भुगतान के लिए प्रमाणीकरण मानदंड को आसान बनाने की घोषणा की।

आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ग्राहकों की सुविधा के लिए कम मूल्य के लेनदेन के लिए कार्ड जारी करनेवाले बैंक वैकल्पिक आधार पर संबंधित कार्ड नेटवर्क के भुगतान प्रमाणीकरण समाधान की पेशकश करेगा।’’

इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहकों को कार्ड जारी करनेवाले बैंक के द्वारा एक बार पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उसके बाद पंजीकृत ग्राहक को मर्चेंट के पास बार-बार कार्ड का विवरण डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और मेहनत बचेगी।

आरबीआई ने कहा कि केवल अधिकृत कार्ड नेटवर्क इस प्रकार के प्रमाणीकरण समाधान को कार्ड धारक और संबंधित बैंक की भागीदारी से लागू कर सकते हैं। साथ ही, ग्राहक की सहमति के बाद ही उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।
(आईएएनएस)