रतन टाटा का स्टार्ट अप स्नैपबिज में निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2016 | 

नई दिल्ली। खुदरा तकनीक की स्टार्टअप कंपनी स्नैपबिज ने सोमवार को कहा कि उसने टाटा के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा से निवेश जुटाया है। बेंगलुरू की इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेम कुमार ने एक बयान जारी कर कहा, हमें रतन टाटा को निवेशक के रूप में पाकर गर्व है, क्योंकि वे भारत के कॉरपोरेट क्षेत्र में सबसे अधिक सम्माननीय नाम हैं।
उनके साथ मानवीयता का ध्यान में रखकर व्यापार करने की समृद्ध विरासत जुडी है। हालांकि इस बयान में रतन टाटा द्वारा किए गए निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया। जनवरी 2016 में सीरिज ए फंडिंग के तौर पर स्त्रैपबिज ने 72 लाख डॉलर निवेश प्राप्त होने की घोषणा की थी, जिसे जंगल वेंचर्स, तौरस वेल्यु क्रियेशन, कोनले वेंचर और ब्लूमे बेंटर्स ने किया।
(आईएएनएस)