पंजाब में गेहूं की सरकारी खरीद 120 लाख टन के पार
Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2018 | 

चंडीगढ़। पंजाब में सरकारी एजेंसियों ने शुक्रवार तक करीब 120 लाख टन गेहूं खरीदा। पंजाब सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि तीन मई तक सरकारी एजेंसियों ने राज्य में 119.37 लाख टन गेहूं की खरीद कर ली। प्रदेश में सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं में से 88.1 लाख टन का उठाव हो चुका है।
सबसे ज्यादा गेहूं की आवक संगरूर, पटियाला और लुधियाना जिलों में हुई है।
(आईएएनएस)
[@ ऐसा शक्तिशाली मंत्र कि सुनने से ही किस्मत बदल जाए]
[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]
[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]