businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मी आज हडताल पर, व्यापक असर की आशंका

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 public sector bank employees to go on strike on todayनई दिल्ली। देशभर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों का एक वर्ग आज हडताल पर रहेगा। भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों की ओर से द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन के विरोध में इस हडताल का आह्वान किया गया है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) की ओर से बुलाई गई इस हडताल में अधिकारी स्तर के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे। एआईबीईए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के नौ कर्मचारी संगठनों में से एक है। हालांकि, निजी क्षेत्र के बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में सामान्य कामकाज होगा। एहतियाती उपायों के तहत यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया सहित ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस बारे में परामर्श जारी किया है।

बैंकों ने जारी किया है ये सुझाव--

बैंकों की ओर से जारी सुझाव में कहा गया है कि मौजूदा दिशा-निर्देशों में शाखाओं के सामान्य कामकाज के लिए आठ जनवरी को सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि ह़डताल की घोषणा गत 28 दिसंबर को एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों की ओर से द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन और कर्मचारियों पर एकतरफा सेवा शतेंü थोपने के विरोध में की गई थी। एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर शामिल हैं।