गूगल का मुनाफा बढकर 3.45 अरब डॉलर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2014 | 

न्यूयार्क। सर्च इंजिन गूगल ने कहा है कि पहली तिमाही में उसका मुनाफा 32 प्रतिशत बढकर 3.45 अरब डॉलर हो गया। हालांकि यह बढ़ोतरी बाजार की अपेक्षाओं से कम है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय 19 प्रतिशत बढकर 15.4 अरब डॉलर हो गई।
मुख्य कार्यकारी लैरी पेज ने इन वित्तीय परिणामों की सराहना करते हुए बयान में कहा है, विशेषकर मोबाइल उत्पादों में अनेक सुधार हुए हैं। मैं हमारे उदीयमान बाजारों की प्रगति को लेकर भी उत्साहित हूं।` उल्लेखनीय है कि गूगल दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सर्च इंजिन में से एक है।