businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब,हरियाणा में182लाख टन धान की खरीद

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 procurement of paddy in punjab, haryana crosses 182lac tons markचंडीगढ। कम बारिश के बावजूद पंजाब और हरियाणा में इस साल धान की अच्छी पैदावार हुई है। दोनों राज्यों में 182 लाख टन से अधिक धान की खरीददारी हो चुकी है। यह मात्रा पिछले वर्ष से काफी अधिक है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब ने पिछले वर्ष के 118 लाख टन की तुलना में इस वर्ष 130 लाख टन धान की खरीदारी की है। विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के किसानों को अबतक 14,463 करोड रूपये जारी किए जा चुके हैं।

पंजाब में धान की खरीदारी पहली अक्टूबर से शुरू हुई है। उम्मीद है कि राज्य में पिछले वर्ष 2014 118 लाख टन की तुलना में इस वर्ष 137 लाख टन धान की खरीदारी होगी। धान की 95 प्रतिशत से अधिक खरीददारी सरकारी एजेंसियों ने की है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस मौसम में पंजाब में धान की खरीदारी के लिए 18,972 करोड रूपये मंजूर किए हैं। संगरूर और लुधियाना जिले राज्य में धान की खरीदारी में सबसे आगे हैं। हरियाणा में 52 लाख टन धान की खरीददारी हो चुकी है जबकि इस मौसम के लिए 37 लाख टन का लक्ष्य रखा गया था।

(आईएएनएस)