businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रेप्ज़र ने भारत का सबसे किफायती और पहला इमोशन-इंटेलिजेंट प्रतियोगी परीक्षा तैयारी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 prepzer launches india most affordable and first emotionally intelligent competitive exam preparation platform 770552नई दिल्ली। प्रेप्ज़र, भारत का नया अग्रणी एग्ज़ाम प्रेपरेशन प्लेटफ़ॉर्म, अपने सरल, संगठित और अत्यधिक प्रभावी AI-संचालित लर्निंग सिस्टम को देशभर में लॉन्च करने की घोषणा करता है जिसका उद्देश्य हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण परीक्षा तैयारी सुलभ कराना है। आज के छात्रों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है: बिना प्लान की पढ़ाई, उलझन भरी सामग्री, भारी सिलेबस, लगातार तनाव और पारंपरिक कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस। प्रेप्ज़र को इन्हीं समस्याओं को हल करने और हर छात्र को स्पष्ट, संरचित और किफायती परीक्षा तैयारी का मार्ग देने के लिए बनाया गया है।
NEET मेडिकल एंट्रेंस और स्कूल ओलंपियाड्स की केंद्रित तैयारी से शुरुआत करते हुए, प्रेप्ज़र यह सुनिश्चित करता है कि बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों और ग्रामीण भारत तक हर छात्र को संरचित मार्गदर्शन, स्पष्ट लर्निंग पाथ और विश्वसनीय सहायता मिले  जिससे वे आत्मविश्वासी बनें और परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहें।प्रेप्ज़र एक सरल विश्वास पर बनाया गया है: हर छात्र एक स्पष्ट रास्ते, सही मार्गदर्शन और सफल होने के आत्मविश्वास का हकदार है।प्लेटफ़ॉर्म प्रत्येक छात्र के लिए व्यक्तिगत अध्ययन प्रवाह तैयार करता है  जिससे वे अवधारणाओं को बेहतर समझें, स्मार्ट अभ्यास करें और लगातार परीक्षा-तैयार बने रहें।
अमित सिंह, संस्थापक एवं CEO, प्रेप्ज़र संस्थापक  ने कहा - हमने प्रेप्ज़र को भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीके में सार्थक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से बनाया है। प्रेप्ज़र में हमारा मिशन साफ़ है  सीखने को सचमुच व्यक्तिगत, आकर्षक और परिणाम-केंद्रित बनाना। हम हर छात्र को निष्पक्ष रूप से सही उपकरण, सही मार्गदर्शन और सही समर्थन प्रदान कर, उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपने परीक्षा लक्ष्यों तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
मुख्य विशेषताएं - • AI इंटरैक्टिव वीडियो टीचर्स,  स्मार्ट कॉन्सेप्ट कार्ड्स और आसान व्याख्यात्मक वीडियो,  एडाप्टिव प्रैक्टिस, PYQs और ऑटो-जनरेटेड वर्कशीट्स, एग्ज़ाम रेडीनेस स्कोरडेली स्टडी प्लान और हैबिट ट्रैकिंग ,  क्षेत्रीय भाषाओं में पूर्ण सपोर्ट (हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उर्दू, ओड़िया और अंग्रेज़ी)
प्रेप्ज़र संगठित और विश्वसनीय सीखने को हर छात्र के लिए सुलभ बनाता है — न कि सिर्फ उन्हें जो महंगी कोचिंग ले सकते हैं। यह छात्रों को एक साथ सीखने की सुविधा भी देता है। दोस्त स्टडी ग्रुप बना सकते हैं, बैच एक टीम की तरह तैयारी कर सकते हैं, और सभी अपनी प्रगति एक ही स्थान पर ट्रैक कर सकते हैं।स्कूल भी प्रेप्ज़र को अपने एग्ज़ाम प्रेप पार्टनर के रूप में उपयोग कर सकते हैं — जिससे पूरी कक्षा को स्मार्ट स्टडी प्लान्स, AI-आधारित मूल्यांकन और सरल प्रदर्शन विश्लेषण मिल सके।
NEET मेडिकल तैयारी  हर उभरते डॉक्टर के लिए बनाई गईNEET प्रोग्राम में शामिल हैं:• पूरा सिलेबस कवरेज,  डेली स्टडी प्लान , चैप्टर टेस्ट, मॉक टेस्ट और फुल-लेंथ पेपर्स,  बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के विज़ुअल साइंस लैब्स , ताकत और कमज़ोरियों का रियल-टाइम विश्लेषण , दोस्तों, ग्रुप्स और स्कूलों के लिए बैच मैनेजमेंट, डाउट सपोर्ट और स्टेप-बाय-स्टेप सुधार योजनाएँ
प्रेप्ज़र हर NEET उम्मीदवार को समान प्रतिस्पर्धा का मौका देता है — चाहे वे मेट्रो शहर से हों या किसी सुदूर गांव से। Cipher League 5वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रेप्ज़र का ओलंपियाड प्रोग्राम Cipher League, प्रेप्ज़र की स्कूल छात्रों (कक्षा 5–10) के लिए समर्पित ओलंपियाड पहल है, जिसमें शामिल हैं: गणित ,विज्ञान Cipher League समस्या-समाधान कौशल को बेहतर बनाती है और भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रारंभिक आत्मविश्वास विकसित करती है
छात्रों को मिलता है:• डिजिटल सर्टिफिकेट,  व्यक्तिगत प्रदर्शन सारांश, कॉन्सेप्ट-लेवल इनसाइट्स , राष्ट्रीय रैंकिंग

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]