प्रवीण गुप्ता एसबीआई के नए प्रबंध निदेशक
Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2015 | 

नई दिल्ली। सरकार ने प्रवीण कुमार गुप्ता को देश के सबसे ब़डे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।बैंक ने एक बयान में कहा कि गुप्ता वर्तमान में एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक हैं। वह 31 अक्टूबर को सेवा निवृत्त हो रहे पी प्रदीप कुमार का स्थान लेंगे। गुप्ता 1 नवंबर या उसके बाद प्रभार ग्रहण करेंगे। उनकी नियुक्ति उनके सेवानिवृत्त होने की तिथि 31 मार्च 2020 तक या अगले आदेश, जो पहले हो, तक प्रभावी रहेगी।