businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ACME सोलर और NHPC के बीच 250 मेगावॉट FDRE प्रोजेक्ट का PPA साइन, राजस्थान को मिलेगी स्वच्छ ऊर्जा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ppa signed between acme solar and nhpc for 250 mw fdre project rajasthan will get clean energy 730880जयपुर। भारत की अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड (एसीएमई सोलर) ने राजस्थान में अपने 250 मेगावॉट के फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) प्रोजेक्ट के लिए एनएचपीसी लिमिटेड के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) साइन किया है। 
एनएचपीसी लिमिटेड एक ट्रिपल-ए रेटेड सरकारी उद्यम है, जो इस समझौते को और भी महत्वपूर्ण बनाता है। यह पीपीए ₹4.56 प्रति किलोवाट घंटे की दर पर हुआ है। समझौते के तहत, एसीएमई सोलर को न्यूनतम 40% वार्षिक क्षमता उपयोग (सीयूएफ) सुनिश्चित करना होगा और रोजाना 4 घंटे की पीक पावर की 90% जरूरत को पूरा करना होगा। 
यह समझौता एसीएमई सोलर के लिए एफडीआरई क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी सोलर, विंड और बैटरी स्टोरेज टेक्नोलॉजी के एक नए मिश्रण का उपयोग करके भारत की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रोजेक्ट को एक आईएसटीएस सबस्टेशन से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए कनेक्टिविटी पहले से ही मौजूद है। 
इस टैरिफ को अपनाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के सेक्शन 63 के तहत आवश्यक मंजूरी 19 जून 2025 को माननीय सीईआरसी द्वारा एनएचपीसी की याचिका संख्या 87/एटी/2025 में दी गई है। यह नियामक मंजूरी परियोजना के सुचारू संचालन के लिए महत्वपूर्ण है। 
एसीएमई सोलर के पोर्टफोलियो में उछाल: 
इस पीपीए पर हस्ताक्षर करने के बाद, एसीएमई सोलर का पीपीए-साइन किया हुआ पोर्टफोलियो बढ़कर 5,130 मेगावॉट हो गया है। इसमें से 2,826.2 मेगावॉट की परियोजनाएं पहले से ही चालू हैं, जबकि बाकी विभिन्न चरणों में लागू की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी के पास 1,840 मेगावॉट की एक मजबूत पाइपलाइन है, जिसके लिए उन्हें पहले ही लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिल चुका है। 
एसीएमई सोलर के कुल पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा, लगभग 86%, केंद्रीय सरकारी उद्यमों के साथ है, जो कंपनी की विश्वसनीयता और सरकारी परियोजनाओं में उसकी मजबूत भागीदारी को दर्शाता है। शेष 14% हिस्सा राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ है। यह विस्तार एसीएमई सोलर को भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है।

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]