'सिंघम अगेन' के साथ पोको स्मार्टफोन का करार, यूजर्स को दिखेगी पावरफुल एक्सपीरियंस की झलक
Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2024 |
नई दिल्ली । भारत के प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी ब्रांडों में से एक पोको इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में नजर आएगा। पोको और रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी के बीच हुआ करार कंपनी की मार्केटिंग और ब्रांडिंग रणनीति का हिस्सा है।
पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा, "रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के साथ हमारी साझेदारी पोको की अपने यूजर्स को हाई इम्पैक्ट वाले पावरफुल एक्सपीरियंस प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
हिमांशु टंडन ने आगे कहा, "जैसे 'सिंघम' साहस और संघर्ष का प्रतीक है, वैसे ही पोको हर डिवाइस में बोल्डनेस और परफॉर्मेंस का प्रतीक है। पोको और 'सिंघम' मिलकर पावर और इनोवेशन का एक कॉम्बिनेशन लेकर आए हैं, जो पूरे देश में दर्शकों को प्रेरित और आकर्षित करेगा।"
रिलायंस एंटरटेनमेंट के मार्केटिंग प्रमुख समीर चोपड़ा ने कहा, "सिंघम के साथ हम दर्शकों को जबरदस्त सिनेमा अनुभव प्रदान कर रहे हैं और पोको का स्मार्टफोन इस विजन के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। हम पोको के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि प्रशंसकों को एक ऐसा शानदार अनुभव प्रदान किया जा सके, जो एक्शन, इनोवेशन और प्रभाव को स्क्रीन और रोजमर्रा के जीवन में जोड़ता है।"
इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के एक सीन में पोको फोन का इस्तेमाल किया गया था। पोको ने एक बार फिर 'सिंघम' के साथ ब्रांड पहचान हासिल करने के लिए कदम उठाया है। 'सिंघम अगेन' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
--आईएएनएस
[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा
]
[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]