businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान, एडवांस स्टेज में बातचीत

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 piyush goyal big statement on india us trade deal talks in advanced stage 778101नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि ट्रेड डील पर भारत-अमेरिका की बातचीत एडवांस स्टेज में है। 
पत्रकारों से गोयल ने कहा कि भारत ने फाइव आई इंटेलिजेंट एलायंस के तीन सदस्यों ऑस्ट्रेलिया, यूके और न्यूजीलैंड के साथ ट्रेड एग्रीमेंट कर लिया है और फिलहाल यूएस और कनाडा ही बाकी रह गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कनाडा के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर फिर से बातचीत शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हम जल्द ही कनाडा के साथ टीओआर (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) के लिए भी बातचीत शुरू करने जा रहे हैं और यह दुनिया की जियोपॉलिटिक्स में भारत के बढ़ते रणनीतिक महत्व को दिखाता है।
गोयल का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में डिप्टी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिक स्विट्जर के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय अधिकारियों की बातचीत हुई है।
इससे पहले कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने कहा था कि भारत, आपसी टैरिफ कम करने के मकसद से अमेरिका के साथ शुरुआती फ्रेमवर्क डील को अंतिम रूप देने के बहुत करीब है।
अग्रवाल ने 15 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "हम शुरुआती फ्रेमवर्क डील को फाइनल करने के बहुत करीब हैं, लेकिन मैं इसके लिए कोई टाइमलाइन नहीं बताना चाहता।"
उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका ने छह राउंड की बातचीत पूरी कर ली है, जिसमें बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (बीटीए) और आपसी टैरिफ कम करने के लिए एक अंतरिम समझौता दोनों शामिल हैं।
अग्रवाल ने कहा कि ऐसी पूरी उम्मीद है कि दोनों देश ज्यादातर भारतीय निर्यात पर ऊंचे टैरिफ कम करने के लिए एक अंतरिम समझौते पर पहुंच जाएंगे।
गोयल ने पहले कहा था कि भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच चल रही ट्रेड बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है, लेकिन साथ ही उन्होंने किसी डील पर साइन करने के लिए किसी डेडलाइन से इनकार कर दिया।
--आईएएनएस
 

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]