businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोन-पे ने एंड्रॉइड व आईओएस के लिए चैट सुविधा लॉन्च की

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 phonepe introduces chat feature on ios android 428125नई दिल्ली। यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बातचीत की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी फोन-पे ने ऐप पर एक नया चैट फीचर लॉन्च किया है। इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ता अब किसी अन्य मैसेजिंग ऐप की आवश्यकता के बिना पैसे का अनुरोध कर सकते हैं या भुगतान की प्राप्ति की पुष्टि कर सकते हैं।

फोन-पे के सह-संस्थापक और सीटीओ राहुल चारी ने एक बयान में कहा, "फोन-पे चैट हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए वातार्लाप करते समय उनके संपर्को को पैसे भेजना वास्तव में आसान बनाता है। फोन-पे ऐप पर उपयोगकर्ता की लेन-देन हिस्ट्री उनकी चैट में प्रदर्शित होती है, जो एक अत्यधिक आकर्षक अनुभव होता है।"

यह बातचीत हिस्ट्री के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं को अपने लेनदेन पर नजर रखने में भी सक्षम बनाता है।

चारी ने कहा, "आने वाले हफ्तों में हम ग्रुप चैट जैसी सुविधाओं के साथ फोन-पे चैट को और आगे बढ़ाएंगे, जो उपयोगकर्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म पर दोस्तों और परिवार से पैसे का अनुरोध/एकत्र करना आसान बना देगा।"

यह फीचर एंड्राएड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह 18.5 करोड़ से अधिक फोन-पे यूजर्स के लिए शुरू किया गया है, जो उनके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है। (आईएएनएस)

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]