बेंगलुरु। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोन पे ने शुक्रवार को कहा कि इसकी एप
ने 5 अरब से अधिक ट्रैन्जैक्शन (लेन-देन) को पार कर लिया है। कंपनी ने एक
बयान जारी कर कहा कि पिछले साल नवंबर में ही बेंगलुरु स्थित फोन पे के
हेडक्वार्टर ने एक अरब ट्रैन्जैक्शन के माइलस्टोन को पार कर लिया था और एक
साल में पांच गुणा अधिक अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर ली।[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]
[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]