मर्सिडीज का पेट्रोल वैरिएंट GLS 400 4मैटिक लांच
Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2016 | 

पुणे। लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने बुधवार को जीएलएस 400 4मैटिक कार भारतीय बाजार में उतारा, जो पेट्रोल इंजन से चलने वाली कार है। यह कार ‘एसयूवी की एस-क्लास’ है जिसमें वी6 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि ग्राहक अब जीएलएस के डीजल और पेट्रोल वर्जन में से चुनाव कर सकते हैं। यह 7 सीटर फुल-साइज लग्जरी एसयूवी अपने विशाल स्पेस, राइड कम्फर्ट, कुशल डायनैमिक्स एवं श्रेणी में सर्वोत्तम सुरक्षा खूबियों के लिए जानी जाती है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैण्ड फोल्गर ने बताया, ‘‘जीएलएस 400 4मैटिक के लॉन्च के साथ, अब हमने भारतीय बाजार में अपने पेट्रोल पोर्टफोलियो को पूरा कर लिया है। जीएलएस 400 4मैटिक की पेशकश एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह ग्राहकों को उनकी लोकप्रिय एसयूवी के पेट्रोल एवं डीजल वैरिएंट में चुनने का विकल्प देता है। यह हमारे द्वारा इस साल पेश किया गया पांचवां एसयूवी वैरिएंट है। हमारे एसयूवी सेगमेंट ने विगत दो वर्षों में सबसे ज्यादा विकास हासिल किया और हमें भरोसा है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा।’’(आईएएनएस)