नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल
विपणन कंपनियों ने इससे पहले डीजल के दाम में लगातार तीन कटौती की, लेकिन
पेट्रोल के दाम को स्थिर रखा। उधर, कच्चे तेल की मांग सुस्त रहने के कारण
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों में नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले
दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी रह सकती है। इंडियन ऑयल
की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के
दाम पूर्ववत क्रमश: 73.27 रुपये, 75.92 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये
प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना किसी बदलाव के
क्रमश: 66.17 रुपये, 68.53 रुपये, 69.35 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर
बने रहे।[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ तीन साल बाद इसमें नजर आएंगी आंचल मुंजाल]
[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]