नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की कटौती के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने फिर कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन कच्चे तेल में हालिया गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल कीमतों में और नरमी की संभावना बनी हुई है। सितंबर महीने में अब तक कच्चे तेल के भाव में 14 फीसदी की गिरावट रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ। और अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई भी 37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कच्चे तेल के दाम में बीते करीब दो सप्ताह के दौरान छह डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की नरमी आई है। जानकार बताते हैं कि बीते दो सप्ताह के दौरान कच्चे तेल के दाम में आई नरमी से पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के आसार हैं लेकिन ज्यादा कटौती की उम्मीद तभी की जा सकती है जबकि आगे भी कच्चे तेल में नरमी का रुख बना रहे।[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]
[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]