नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को फिर कटौती की गई है। तेल
विपणन कंपनियों ने देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और
चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे जबकि डीजल के दाम में छह पैसे
प्रति लीटर की कटौती की है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के
भाव में विगत चार दिनों से नरमी बनी हुई है। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के
अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश:
73.22 रुपये, 75.87 रुपये, 78.83 रुपये और 76.04 रुपये प्रति लीटर हो गए
हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.11 रुपये, 68.47
रुपये, 69.29 रुपये और 69.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]
[@ BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित]