businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol and diesel prices increased 105282मुंबई । कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के खिलाफ रुपये के उतार-चढ़ाव के कारण तीनों सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 1.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.37 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इनमें राज्य द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क शामिल नहीं है।

आईओसी ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के खिलाफ रुपये की विनिमय दर पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और बाजार के हिसाब से ही आगे कीमतों का निर्धारण किया जाएगा।’’

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.45 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 69.08 रुपये, मुंबई में 72.83 रुपये और चेन्नई में 65.96 रुपये प्रति लीटर होगी।
 
डीजल की कीमतें दिल्ली में 55.38 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 57.64 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 61.05 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 56.95 रुपये प्रति लीटर होंगी।(आईएएनएस)