businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बढ़ी हुई मांग और आधार प्रभाव ने जुलाई की घरेलू पीवी बिक्री को बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 pent up demand base effect push july domestic pv sales higher 487724नई दिल्ली। कमजोर मांग के साथ-साथ आधार प्रभाव और कम ब्याज दरों ने जुलाई में साल-दर-साल और क्रमिक आधार पर भारत की घरेलू पीवी बिक्री को गति दी है। तदनुसार, यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 2,64,442 हो गई, जबकि 2020 की समान अवधि के दौरान बेची गई 1,82,779 इकाइयों की तुलना में आधिक है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से पता चला है कि पीवी की बिक्री 2019 के 1,90,115 इकाइयों के स्तर से अधिक थी।

अनुक्रमिक आधार पर भी जुलाई की बिक्री जून के दौरान बेची गई 2,31,633 इकाइयों की तुलना में अधिक थी।

इसके अलावा, सियाम ने कहा कि डेटा में टाटा मोटर्स जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

पीवी बिक्री के आंकड़ों में कार, उपयोगिता वाहन और वैन शामिल हैं। (आईएएनएस)

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]