businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यात्री कारों की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 passenger cars sales down 56175नई दिल्ली। वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यात्री कारों की बिक्री में 1.41 फीसदी की गिरावट आई है और यह 4,75,799 इकाई रही, जबकि साल 2015-16 की समान अवधि में 4,82,614 कारें बिकी थीं। उद्योग के आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक, अच्छी मॉनसूनी बारिश और सातवें वेतन आयोग के सकारात्मक असर से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिसका इस क्षेत्र को काफी लाभ होगा।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने एक कार्यक्रम में वाहन उद्योग में बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा, ‘‘अच्छा मॉनसून, औद्योगिक वृद्धि दर के रफ्तार पकडऩे और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ सातवें वेतन आयोग के असर से वाहन उद्योग को गति मिलेगी।’’

इन आकंड़ों से पता चला है कि यूटिलिटी वाहन की ब्रिकी में 38.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1,76,788 इकाई रही।

विभिन्न खंडों के हिसाब से समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहन जिनमें कार, यूवी और वैन शामिल हैं, की बिक्री में 6.66 फीसदी की वृद्धि हुई और यह कुल 6,97,154 इकाई रही।

उद्योग विश्लेषकों का मानना है अच्छा मॉनसून, उपभोक्ताओं की सकारात्मक भावना और सातवें वेतन आयोग के कारण इस वित्त वर्ष में वाहन उद्योग को काफी फायदा होनेवाला है।

प्राइस वाटरहाउस में साझेदार, अब्दुल मजीद ने कहा, ‘‘वर्तमान वित्त वर्ष वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा रहनेवाला है। बेहतर मॉनसून, उपभोक्ताओं की सकारात्मक भावना और ओईएम (ओरिजीनल इक्विपमेंट मैनुफेक्चर्स) द्वारा नए नए वाहनों की लांचिग से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में वाहनों की खूब बिक्री की संभावना है।’’

वहीं, अप्रैल से जून तक की समयावधि में वाणिज्यिक वाहन खंड में 12.99 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई और यह 1,66,956 इकाई रही, जोकि आर्थिक गतिविधियों में इजाफे का संकेत है।

इसके अलावा तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी अच्छी तेजी रही और इसमें पिछले महीने 23.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 1,39,497 वाहनों की बिक्री हुई।

दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जिसमें स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड आदि शामिल हैं, में 14.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह कुल 29,53,349 इकाई रही।

इस दौरान विभिन्न श्रेणियों को मिलाकर निर्यात में 9.70 फीसदी की कमी देखी गई और यह पिछले महीने 8,29,010 इकाई रही।

अप्रैल-जून 2016 में कुल वाहनों की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि से 13.42 फीसदी की बढो़तरी देखी गई और यह कुल 55,46,343 इकाई रही।(IANS)