businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने 2 नए टी44, टी30 स्मार्टफोन लांच किए

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 panasonic launches two new t44 and t30 smartphones 44530नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को देश में दो नए टी44 और टी30 स्मार्टफोन लांच किए। इनकी कीमत क्रमश: 4,290 और 3,290 रुपये रखी गई है।

पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी डिवीजन के व्यापार प्रमुख पंकज राणा ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत मूल्यों से संचालित होने वाला बाजार है और ग्राहक ज्यादा से ज्यादा उत्पादकता, क्षमता, मनोरंजन, मल्टीटास्किंग और बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं और टी44 और टी30 लांच कर हम दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों के लिए सही वैल्यू प्रोपोजिशन पेश करना चाहते हैं।’’

दोनों ही स्मार्टफोन में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन, 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 5 एमपी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश सहित और 2 एमपी फ्रंट कैमरा है।

दोनों के साथ 299 रुपये का प्रोटेक्टिव स्क्रीन गार्ड मुफ्त दिया जा रहा है। दोनों में ही दो सिम लगाने की सुविधा और और 3जी, ब्लूटुथ, वाई-फाई, जीपीएस और एफएम को सपोर्ट करते हैं।

टी44 एंड्रॉयड मार्शमेला 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें पैनासोनिक सेल यूजन इंटरफेस, 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है।

टी30 एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है।

टी44 तीन रंगों- रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और इलेक्ट्रिक ब्लू में और टी30 अन्य तीन रंगों- मेटलिक सिल्वर, मेटलिक गोल्ड और स्टील ग्रे में उपलब्ध है। (आईएएनएस)