पैनासोनिक का ल्यूमिक्स फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2019 | 

नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को 6के वीडियो कैपेबिलिटी वाले
अपने नवीनतम डिजिटल सिंगल लैंस फुल-फ्रेम मिरर-लेस कैमरे वाले फोन
'ल्यूमिक्स एस1 एच' को भारत में लॉन्च किया।
पैनासोनिक इंडिया के
बिजनेस चीफ संदीप सहगल ने एक बयान में कहा, "फुल-फ्रेम सेंसर के पोटेंशियल
को मिलाकर हम ल्यूमिक्स एस1 एच को अल्टीमेट डिजिटल मिरर-लेस कैमरे के रूप
में स्थान देना चाहते हैं। यह किसी भी प्रकार की स्थिति में उत्कृष्ट है।"
यह फुल-फ्रेम इमेज सेंसर से लैस है, जो मिरर-लेस कैमरे की हाई मोबिलिटी के साथ प्रोफेशनल लेविल की वीडियो क्वालिटी को जोड़ता है।
इसमें नए डिजाइन का 24.2 एमपी फुलफ्रेम सीमोस सेंसर के साथ ड्यूअल नैटिव आईएसओ (आईएसओ 640 और 4000) टेक्नोलॉजी है। (आईएएनएस)
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]
[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]
[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!
]