वनप्लस 9 सीरीज के लिए ऑक्सीजनओएस 12 रोलआउट फिर से शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2021 | 

बीजिंग । स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने वनप्लस 9 और 9 प्रो के लिए
ऑक्सीजनओएस 12 के रोलआउट को फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि
उन्होंने उससे जुड़ी तकनीकि समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित किया
है, जिसमें मोबाइल डेटा से कनेक्ट करने में मुश्किल होना, फोन नोटिफिकेशन
दिखाई नहीं देना, फ्रीज मुद्दों, कुछ डिस्प्ले समस्याएं, आदि शामिल हैं।
कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "यह अपडेट पहले ही कुछ यूजर्स तक पहुंच चुका है।"
इसमें कहा गया कि "हम सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इन समस्याओं को तेजी से हल करने पर काम करेंगे।"
पिछले
हफ्ते, कंपनी ने वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के लिए ऑक्सीजनओएस 12 अपडेट के
रोलआउट को रोक दिया था क्योंकि यूजर्स ने शिकायत की थी।
ऑक्सीजन ओएस अपडेट ने यूजर इंटरफेस में कुछ बदलावों के साथ सिस्टम-स्तरीय सुधार और सुविधाओं को लाने का वादा किया है। (आईएएनएस)
[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]
[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]
[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]