अगले महीने लॉन्च होगा ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन: रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2021 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो कथित तौर पर अपना पहला फोल्डेबल
स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका कोडनेम 'पीकॉक' है।
गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले ओप्पो फोल्ड में गैलेक्सी
जेड फोल्ड 3 और हुवावे मेट एक्स2 जैसे इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन होने की
उम्मीद है।
यह डिवाइस 8-इंच एलटीपीओ ओएलईडी पैनल के साथ आता है जो
120वॉट रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसे स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लेटफॉर्म
द्वारा संचालित किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस के कलरओएस
12 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आने की उम्मीद है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि
इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 होगा या नहीं।
आगामी ओप्पो फोल्डेबल स्मार्टफोन में लो-टेम्प्रेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (एलटीपीओ) डिस्प्ले होगा।
कैमरा डिपार्टमेंट में, डिवाइस में पीछे की तरफ सोनी आईएमएक्स766 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा, डिवाइस 4,500एमएएच की बैटरी द्वारा संचालित होगा और यह 65वॉट फास्ट चाजिर्ंग तकनीक को सपोर्ट करेगा।
फोल्डेबल
स्मार्टफोन के अलावा, चीनी कंपनी नेक्स्ट-जेनरेशन ओप्पो रेनो7 सीरीज
स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है (आईएएनएस)
[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]
[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा
]