ओप्पो ने भारतीय कारोबार का नया प्रमुख नियुक्त किया
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2018 | 

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने सोमवार को चाल्र्स वोंग को ओप्पो इंडिया का नया सह-उपाध्यक्ष नियुक्त किया, जो घरेलू बाजार में कंपनी की पैठ बढ़ाएंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चाल्र्स को विपणन और बिक्री का दो दशकों का अनुभव है, जिससे कंपनी के भारतीय बाजार में अगुवा बनने के दृष्टिकोण को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
चाल्र्स ने कहा, ‘‘भारतीय मोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है और मैं अपने उत्पादों के साथ बेहतरीन उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने के लिए साथ ही भारत में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करने की आशा करता हूं।’’
हैंडसेट निर्माता ने इसके अलावा एलेन वू का अंतर्राष्ट्रीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है।
अपनी नई भूमिका में एलेन ओप्पो के उपाध्यक्ष होंगे। वे ब्रांड के अंतर्राष्ट्रीय परिचालन को देखेंगे और चीन से बाहर विकास में तेजी लाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
एलेन साल 2006 में ओप्पो में शामिल हुए थे और वे वितरक नेटवर्क निर्माण और मोबाइल उत्पादन विपणन का प्रभार संभाल रहे थे।
(आईएएनएस)
[@ सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है]
[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]
[@ रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज]